कई टुकड़ो में मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस
सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर फांड़ी अंतर्गत बाउरीपाड़ा के निकट ओवर ब्रिज के समीप रेलवे लाइन से कुछ दूरी पर कई टुकड़ों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया। रविवार सुबह रूपनारायणपुर पुलिस ने ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पटरियों से कुछ ही दूरी पर एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया। शव को देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शव रेलवे लाइन पर पड़ा था जिसे कुछ अज्ञात युवक रेलवे लाइन से उठा कर ले जा रहे थे, तभी रूपनारायणपुर बाउरी पाड़ा के युवकों ने उन्हें देख शव के विषय में पूछा तो युवक आनन फानन में शव को खेत में छोड़कर भाग निकले, जिससे घटनाक्रम और भी रहस्यमयी हो गई हैं।
घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि किसी की हत्या कर रेलवे के पटरियों पर फेंक दिया गया होगा। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं नहीं हो पाई है। इधर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थिति जिला अस्पताल भेज कर पूरे घटना की जाँच में जुट गई है।

Copyright protected