केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के मंच के पास गिरा ठनका, बाल-बाल बचे
सराईकेला जिले के खरसावां के चांदनी चौक में भाजपा के सभा स्थल से करीब 100 मीटर दूर वज्रपात हुआ। इससे मंच पर बैठे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व उनकी पत्नी मीरा मुंडा समेत भाजपा के दर्जनों वरीय नेता बाल-बाल बच गये । मंच पर लगे दो पंखे जल गये। लाउडस्पीकर बंद हो गया ।
शनिवार काे खरसावां के चांदनी चौक में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत सभा का आयोजन किया गया था । इसी बीच बारिश शुरू हो गयी । बारिश के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, रांची के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व विधायक मंगल सोय, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे।
सभा समाप्त होने के बाद भी लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नेता मंच पर ही बैठे थे। इसी बीच कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर दूर मोबाइल टावर पर वज्रपात हुआ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View