केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुँचे कोलकाता, कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ किया स्वागत, आज आयेगें बांकुड़ा
कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बंगाल पहुँचे। बुधवार रात करीब 9:20 बजे कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका विमान पहुँचा। वहाँ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने उनका स्वागत किया।
हवाई अड्डे पर बड़ी तादाद में भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता पहुँचे थे, ढोल-ताशा, गाजा-बाजा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने उनका स्वागत किया। नेताओं में राहुल सिन्हा, अनुपम हाजरा व अन्य शामिल थे। पटाशपुर में मारे गये भाजपा समर्थक मदन घोरोई के परिजन भी एयरपोर्ट पहुँचे थे। मदन घोरोई की मौत की वह सीबीआइ जाँच की मांग कर रहे हैं।
इस सिलसिले में मदन के परिजनों ने एयरपोर्ट पर शाह से बात भी की। एयरपोर्ट पर नेताओं व कुछ कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद शाह न्यू टाउन स्थित वेस्टिन होटल में रात्रि निवास के लिए चले गये। गुरुवार को शाह सुबह 10:15 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बांकुड़ा रवाना होंगे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View