बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी राजेश गुप्ता के घर पर अज्ञात अपराधियों ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
धनबाद। कोयलाञ्चल में वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी बमबाजी आए दिन होते रहते हैं। खासकर कोयला खदानों में यह देखने को मिलता है। एक बार फिर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी राजेश गुप्ता के आवास के पास फायरिंग की गई है , राजेश गुप्ता बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के काफी करीबी हैं और वह निचितपुर में रहते हैं। उनके आवास के गेट के पास अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं।
राजेश ने बताया कि बाइक पर सवार दो अपराधी आए थे। इनमें से जो गाड़ी चला रहा था वह हेलमेट पहने था। दूसरे ने गमछा से चेहरा ढंक रखा था। हमारे घर के सामने पहुँचकर एक ने पिस्टल निकाल ली और गेट के बगल में फायर किया। गोली दीवार पर लगी। इसके बाद अपराधी भाग निकले। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी लगा कि बाहर तेज आवाज में कुछ फटा हो। सीसीटीवी देखने पर सारी घटना की जानकारी हुई। अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने वाहन जाँच शुरू कर दी है। हालांकि कोई पकड़ में नहीं आया है। जिस कोयला कारोबारी राजेश के घर पर अपराधियों ने गोली चलाई हैं, उनको पुलिस हिरासत से छुड़ाने का आरोप विधायक ढुल्लू महतो पर लगा था। उस मामले में वे जेल भी गए थे। विधायक ढुलू महतो और राजेश गुप्ता कई मुकदमों में एक साथ आरोपित भी हैं।
मालूम हो कि विधायक ढुल्लू महतो के एक अन्य करीबी रानीबाजार निवासी अभय सिंह के आवास पर भी दो माह पूर्व अपराधियों ने फायरिंग की थी।
सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। अपराधियों की पहचान के लिए हर उपाय हो रहा है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
विकास कुमार, धनबाद

Copyright protected