सप्ताहिक लॉकडाउन के तहत रानीगंज पुलिस ने नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शक्ति पूर्वक कार्यवाही करते हुए 25 लोगों को किया रफ्तार
सप्ताहिक लॉकडाउन के तहत नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ रानीगंज पुलिस ने शक्ति पूर्वक कार्यवाही करते हुए 25 लोगों को गिरफ्तार किया । सुबह से ही रानीगंज पुलिस पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया, रानीगंज के हाट बाजार से लेकर शहर के मुख्य मार्ग पर पुलिस तैनात देखे गए।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन के लेकर जो नियम बनाई गई है उस नियम का पालन करना होगा। हम लोगों ने बिना मांस के चलने वाले पदयात्री से लेकर बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं जिन वाहनों के अंदर लॉकडाउन के नियम के तहत कागजात नहीं पाए गए उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है।
एक के बाद एक लॉकडाउन की जाने को लेकर रानीगंज के व्यवसायियों में असंतोष देखी गई, उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से बहुत नुकसान हम लोगों का हो रहा है। इतना ही नहीं सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन यह काफी मंहगा पड़ रही है। यह भी आरोप सुनने को मिली कि लॉकडाउन के तहत कर्मचारियों को उनका मासिक सैलरी में कटौती की जा रही है। बाहर हाल इस लॉकडाउन को लेकर रानीगंज में पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View