निरसा एसडीपीओ के नेतृत्व में कालूबथान पुलिस ने अवैध खदानों को जेसीबी मशीन से भराई करवाया,कोल माफियाओ में हड़कंप
निरसा(धनबाद) : अवैध उत्खनन कर कोयले के कारोबार करने वाले कारोबारियों पर एक बार फिर हड़कंप मच गया ।जब निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार और कालूबथान पुलिस वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उत्खनन क्षेत्र में पहुँच गए हालांकि इस दौरान पुलिस को पहुँचते देख मौजूद लोग वहाँ से भाग निकले।
जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार के नेतृत्व में कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा अपने दल बल के रविवार और सोमवार को कालूबथान क्षेत्र में अवैध उत्खनन खदानों का जेसीबी मशीन से भराई करवाया। जिसमें सांगामहल में बड़े पैमाने पर अवैध खदान बनाकर कोल माफिया द्वारा कोयले का काला कारोबार किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने सीआईएसएफ टीम के सहयोग से जेसीबी मशीन बुलवाकर पूरी खदान को भराई करवाया और कोल माफिया द्वारा किए गए मेहनत पर पानी फेर डाला। जिसके बाद से क्षेत्र के कोयले के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। कोयले के अवैध कारोबारियों पर पुलिस द्वारा पूरी तरह से शक्ति से बरती जाएगी। और उत्खनन खदान क्षेत्रों को भराई करवाई जाएगी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View