लॉक डाउन में शिल्पाचंल में दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में हर तरफ से जरूर त मंद लोगों को यथासम्भव सहयोग मिल रहा
लाकडाउन का बत्तीसवाँ दिन निरन्तर जरूरतमंदों के लिए समाज सेवी संस्था, समाज सेवक दिन रात सेवा करने में लगें हैं। बेमौसम बारिश भी लोगों के बीच एक संदेह की स्थिति पैदा कर देती है कि लाकडाउन कब खत्म होगा लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं हर परिस्थितियों में अपने सहयोगियों के साथ तत्पर हैं ।
बर्नपुर निवासी समाज सेवी प्रोफेसर दिग्विजय सिंह कर्मठ साथी पंकज तिवारी, चेतन अग्रवाल, आसिफ इकबाल सहित कई लोगों को लेकर राशन ,दुध ,मास्क के साथ-साथ संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में सेनिटाईज भी करवा रहें हैं शिल्पाचंल में दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में हर तरफ से जरूर त मंद लोगों को यथासम्भव सहयोग मिल रहा है।
कुशल नेतृत्व कर्ता प्रोफेसर दिग्विजय सिंह ने सेवा कार्यक्रम में एक मिसाल कायम की है पशुओं के लिए भी चारा का व्यवस्था कर आज दुध व्यवसाई को डी राहत पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। खटालों से दुध खरीदकर नौनीहालों तक पहुँचाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है और खटालों से दुध खरीदकर दुग्ध पालको को भी आर्थिक सहायता कर रहे हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View