हर घर जल योजना क़े तहत जे एम सी कंपनी क़े द्वारा प्योर बोर्रागढ़ समेत कई जगहों पर पाइप बिछाने का किया गया कार्य
केंद्र सरकार और झारखण्ड सरकार की अति महत्त्वकांक्षी योजना हर घर जल योजना क़े तहत आज जे एम सी कंपनी क़े द्वारा प्योर बोर्रागढ़ समेत कई जगहों पर पाइप बिछाने का कार्य किया गया वहीँ ज्ञात हो कि झरिया क़े अधिकांश इलाकों में पीने क़े पानी की घोर किल्लत हैं, यह हर घर जल नल योजना का प्रारूप सभी वर्ग क़े लोगों क़े लिए काफी जरूरी था , क्योंकि झरिया समेत कई इलाकों में आज भी पानी की काफी विकट समस्या हैं वैसे प्योर बोर्रागढ़ भी इससे अछूता नहीं है चुकि यहाँ क़े लोगों क़े एक मात्र सहारा झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की ओर से चलाये जा रहे पानी टैंकर हैं, जो कि इस गर्मी क़े सीजन में भी आम लोगों क़े लिए किसी मशीहा से कम भी नहीं हैं क्षेत्र क़े कई इलाकों में अभी भी पूर्णिमा नीरज सिंह क़े द्वारा चलाये जा रहे टैंकर से ही आज भी जलापूर्ति हो रही हैं, अब यह पाइप बिछ जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी अब जल्द से जल्द यह योजना क़े द्वारा सबको पानी प्राप्त हो तो जनता क़े हीत क़े लिए काफी लाभप्रद होगी वैसे जीस तेजी से काम चल रही हैं उस हिसाब से जल्द ही लोगों क़े लिए पानी जल्द ही प्राप्त होगी यही सबकी आशा हैं झारखण्ड सरकार की यह योजना आमलोगों के लिए काफी सुखद व लाभप्रद हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View