मारवाड़ी मित्र परिषद के तत्वाधान में विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मान पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
रानीगंज । मारवाड़ी मित्र परिषद के तत्वाधान में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह शराब स्मृति भवन में आयोजित किया गया। विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मान पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के युवा सामाजिक कार्यकर्ता हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विधार्थीयों को सम्मानित करके विधार्थी एवं उनके अभिभावको का हौसला अफजाई किया गया है ।
कार्यक्रम मैं उपस्थित अतिथि ओम प्रकाश बाजोरिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से अन्य विधार्थी कभी हौसला बुलंद होता है।
संस्था के अध्यक्ष सांवरमल सिंघानिया ने कहा कि कुल 57 विधार्थी को सम्मानित किया गया है । जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट ,मेडिकल, फैशन डिजाइनिंग, आईआईंटी, एमबीए मैं सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है ।
संस्था की ओर से प्रत्येक पूजा त्यौहार के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके राजस्थानी समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया जाता है, राजस्थानी समाज के सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में खुद हिस्सा लेते हैं । सामाजिक कार्यकर्ता संजय बाजोरिया ने मानपत्र देते हुए कहा कि राजस्थानी संस्कृति का प्रचार प्रसार के साथ-साथ वर्तमान परिपेक्ष में किस रूप से यह संस्था काम कर रही है जिसकी आज जरूरत है। वर्तमान समय में पाश्चात्य संस्कृति के कुप्रभाव में आकर हमारे समाज के युवा वर्ग एवं महिलायेंं अपनी संस्कृति को भूल रहे हैं ।
संस्था के सचिव विकास सतनालिका ,कोषाध्यक्ष पंकज महेश्वरी ,सलाहकार अनूप शराफ, प्रोजेक्ट चेयरमैन महेश कालोटिया, अरुण भारतीया, अमिताभ शराफ, राकेश खेतान, कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाए ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View