कोयला गुणवत्ता पखवाड़ा के तहत टीम ने किया सोनपुर बाजारी के कोयला साइडिंगो का किया निरीक्षण
पांडवेश्वर। ईसीएल में चल रहे कोयला गुणवत्ता पखवाड़ा के तहत बुधवार को सोनपुर बाजारी परियोजना के कोयला साइडिंग का निरीक्षण और कोयले की गुणवत्ता की जाँच ईसीएल मुख्यालय की टीम महाप्रबंधक क्वालिटी कंट्रोल प्रशांत कुमार की नेतृत्व में किया ,टीम के सभी सदस्यों का स्वागत क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्र ,एजीएम ,आनन्द ,जीएम प्रोडक्शन आनन्द मोहन ,प्रबंधक आर के सिंह ,सेल्स प्रबंधक बी ,भगत ने पुष्प गुच्छ देकर किया ,इस अवसर पर क्वालिटी कंट्रोल के महाप्रबंधक ने कहा कि ईसीएल कोयला उत्पादन में पिछड़ा है ,और हमलोगों को कोयला उत्पादन बढ़ाने के साथ उसकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है ,तभी हम अपनी कोयला को अच्छे खरीदारो के हाथों में अच्छी कीमत लेकर बिक्री कर सकते है ,उन्होंने कहा कि आज देश में बिजली संकट को लेकर सभी तैयारी की जा रही है ,इसलिये कोयले की गुणवत्ता पर सभी क्षेत्रों और कोलियरियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्र ने कहा कि सोनपुर बाजारी प्रबंधन समाप्त हुई वितीय वर्ष में अपनी उत्पादन लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह गया ,लेकिन कोयले की गुणवत्ता से हमलोग शुरू से ही सत्तर्क रहकर उपभोक्ता को अच्छे कोयले की आपूर्ति करते है ,और आने वाले समय में भी सोनपुर बाजारी कोयले की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेगा और खरीदारों को अच्छे कोयले की आपूर्ति करता रहेगा ,टीम ने पान्डेश्वर क्षेत्र के डालूरबांध साइडिंग ,सोनपुर बाजारी की साइलो साइडिंग का निरीक्षण करने के बाद टीम के सदस्यों ने पान्डेश्वर क्षेत्र के अधिकारियों से भी भेंट करके कोयले की गुणवत्ता को बरकरार रखने की बात कही ।
Copyright protected