चौपारण प्रेस क्लब पहुंचे उमेश प्रताप व मिथिलेश मिश्रा, अंचल के पत्रकारों को मिलेगी नई ताकत व पहचान – उमेश प्रताप
चौपारण प्रेस क्लब में प्रत्याशियों का आना लगातार जारी है। इसी क्रम में आज अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेश प्रताप, सचिव पद के प्रत्याशी मिथिलेश मिश्रा भी चौपारण पहुंचे उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार शैलेश शर्मा व श्रीकांत शर्मा भी थे। यहां प्रखण्ड के पत्रकारों ने प्रेस क्लब कार्यालय में चौपारण प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार राणा की अगुआई में उनका स्वागत किया साथ ही समर्थन का भरोसा भी जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई कमिटी बनते ही कई ऐसे कार्य किये जायेंगे जिससे अंचल के पत्रकारों को नई ताकत व पहचान मिलेगी। कुछ लोगों का मनोपॉली है कि लोग आपस मे उलझे रहें पर हमें मिलकर एक जुटता के साथ पत्रकार हित मे कार्य करने हैं। वहीं मिथलेश मिश्रा ने भी एक मजबूत टीम को समर्थन की अपील करते हुवे सभी के हितार्थ कार्य करने का आश्वासन दिया। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डी मुन्ना, अजय ठाकुर, शशि शेखर, प्रेस क्लब के सचिव अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शंकर यादव, अभिमन्यु सिंह, राम सेवक राणा, अक्सर अंसारी, मुकेश सिंह, अरविंद साव व मिथुन दांगी सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View