मौत के बाद भी शिक्षा की अलख जगा रही है उज्जैनी दास
कल्याणेश्वरी| अपने कार्य के प्रति सच्ची निष्ठा और समर्पण ही मनुष्य को मौत के बाद अमर बना देती है,
उनके जीवन काल की उपलब्धियों को सुनहरे पन्नों दर्ज कर सदा के लिए इतिहास की पंक्तियों में पिरो दी जाती है, दुनियाँ की सबसे अनमोल दान में शिक्षा को सबसे उपर रखा गया है,
ऐसे में एक शिक्षिका अपने मौत के बाद भी आज शिक्षा की अलख जगा रही है|
जी हाँ हम बात कर रहें है, कल्याणेश्वरी के निकट स्थित डीवीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका स्वर्गीय उज्जैनी दास की,
उन्होंने अपने जीवनकाल की लगभग 20 वर्ष इस स्कूल प्रतिष्ठान को सुपुर्द कर दिया, अनुसाशन और शिक्षा में उनकी शख्ती जबकि संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनकी अथाह प्रेम ने डीवीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल को सर्वोच्च पंक्ति वे विराजमान कर दिया था|
अलबता वर्ष 2020 में उज्जेनी दास आकस्मिक निधन के बाद उनकी इच्छानुसार जमा पूंजी और प्रोविडेंट फंड को भी अब गारीब एवं मेघावी छात्र छात्राओं पर खर्च की जा रही है,
शिक्षिका स्वर्गीय उज्जेनी दास की मरणोपरांत बहन की वचनबद्धता को उनके दो भाई धुर्वो ज्योति दास तथा देवो ज्योति दास धरातल पर फलीभूत कर रहें है,
लाखों रूपए की वेतन पाने वाली शिक्षिका उज्जेनी दास स्वभाव से खर्चीली नहीं थी, किन्तु मरणोपरांत उनकी जमा पूंजी को शिक्षा के लिए दान कर देना सभी को अस्चर्य चकित कर दिया है,
आज उनके दोनों भाई घूम घूम कर दर्जनों स्कूल और कॉलेज के गरीब छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए सहयोग कर रहें है, शुक्रवार को भाई धुर्वो ज्योति दास अपने निवास गाड़िया कोलकाता से चलकर डीवीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल पहुचे थे,
उन्होंने यहाँ के सैकड़ों गरीब बच्चों समेत प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के बिच नकद राशी वितरण किया, साथ स्कूल बैग व् अन्य पाठ्यसामग्री वितरण किया|
मौके पर उपस्थित धुर्वो ज्योति दास ने कहा मेरी बहन उज्जेनी दास जीवन भर शिक्षा के प्रति समर्पित रही, वे अपने छात्रों को संतान की तरह समझते थे,
फस्वरूप उन्होंने मृत्यु के पूर्व अपनी अंतिम इच्छा प्रकट की थी, जिससें उनके निजी पैसे को भी समाज को गढ़ने के लिए खर्च किया जाए, उन्होंने कहा आगामी दिनों में भी प्रयास जारी रहेंगीं|
मौके पर डीवीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल प्रधानाध्यापक जे हालदार, जीसी घोष, एसके घोष, ए साहा, एबी किस्कू, एस बनर्जी, बीभीएन सिंह, यूएन सिन्हा, ओमप्रकाश, ए डे, एके गांगुली, समेत भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे|
Copyright protected