पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मार-पीट, दो महिलाओं का सर फटा
लोयाबाद आठ नंबर में रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटी घटना में दोनों पक्षों के एक-एक महिलायेंं घायल हो गई। घायल रुबीना खातुन व सब्बो परवीन को इलाज के लिए लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज पीएमसीएच धनबाद भेज दिया। घटना का कारण पुरानी रंजीश बताया जाता है। इस घटना से पहले इन दोनों पक्षों के बीच बीसीसीएल की जमीन पर आवास के निर्माण को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर 107 भादवि के तहत कार्यवाही की गई थी। दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत देकर एक दूसरे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज मामले की तहकीकात शुरू कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मामुली सी बात दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए ।तु तु मैं मैं और गाली गलौज होते होते मारपीट शुरू हो। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई व लाठी डंडे चले। दोनों पक्षों के एक एक महिला का सर फट गया। पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले को शांत कराया व घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
रुबीना खातुन की शिकायत पर
रुबीना खातुन द्वारा पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में साबीर आलम उर्फ चुहा साबो खातुन शबनम खातुन मो० जावेद मो० आबिद रुखसाना खातुन शहनाज खातुन अलीना खातुन अमीन कुरैशी पर मारपीट करने छेड़खानी करने व 42,000 रुपये का सोने का चैन छीन लेने का आरोप लगाया।
शब्बो खातुन की शिकायत पर
दूसरे पक्ष के शब्बो खातुन ने अपनी शिकायत में जाकीर हुसैन जुकैर मंसूरी सोनु मंसूरी मोनु मंसूरी सलीना परवीन जरीना खातुन तनुजा परवीन पर लाठी डंडे से हमला करने छेड़खानी करने व चांदी की चैन छीन लेने का आरोप लगाया।
जमीन विवाद को लेकर पुरानी दुश्मनी चल रही है:थानेदार
दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर पुरानी दुश्मनी चल रही है। उसी मामले को लेकर आज भी झगड़ा हुआ। इससे पहले भी इन दोनों पक्षों पर अनुशांत्मक कार्यवाही की गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। चुन्नू मुर्मू, थाना प्रभारी

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View