चोरी का माल खरीद-बिक्री करने वाले दो धराये, उगले कई राज
झारखंड/जामताड़ा । चोरी के सामान की खरीद बिक्री करनेवाले गिरोह का जामताड़ा पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विवेक मंडल और मक़बूल अंसारी है। दोनों जामताड़ा के रहने वाले हैं। इनके पास से भारी मात्रा में चोरी किये गये सामान बरामद किये गये हैं। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने बताया कि ने गुप्त सूचना के आधार पर और एसपी के निर्देश पर जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।
छापेमारी में थाना क्षेत्र के बुधुडीह गाँव से विवेक मंडल तथा बेबा धनबाद से मक़बूल अंसारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान विवेक के घर से चोरी का मोटर पंप सेट, पुराना पंखा, ग्लेंडर मशीन, जिओ वाईफाई, स्पीकर, हारमोनियम, माइक्रोफोन, साउंड बॉक्स, जिओ फोन, पीतल का बर्तन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। मक़बूल अंसारी के घर से इंडक्शन चूल्हा, ब्लूटूथ स्पीकर, सीलिंग फैन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। जो चोरी का माल इन लोगों ने खरीदा था।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View