सरकारी अनाज टपाते दो व्यक्ति गिरफ्तार और एक वाहन जब्त
लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा में मंगलवार को अवैध रूप से पीडीएस अनाज टपाते एक वाहन सहित दो लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा। पुलिस ने यह कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की है। जब्त वाहन में करीब 47 बोरा चावल भरा हुआ था।मामले में पुलिस ने चालक विक्रम कुमार व खरीदार अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद एडीएम लाॅ एण्ड ऑर्डर चंदन कुमार के निर्देश पर एमओ सुनील शंकर थाना पहुँचे। उन्होंने पीडीएस चावल के हेर फेर में शामिल दोनों युवकों के खिलाफ लोयाबाद पुलिस से लिखित शिकायत की।जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह है मामला
मंगवालर सुबह करीब साढ़े सात बजे एकड़ा पुल के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीडीएस अनाज से भरी एक टाटा पिकअप वैन को पकड़ा।वाहन में विक्रम कुमार व अनिल कुमार सवार थे।पुलिस ने वाहन सहित दोनों को पकड़कर थाना ले आया।पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग झरिया से इकट्ठा किया चावल लेकर इसरी गिरिडीह जा रहे थे।
लाभुकों से 16₹ में खरीद के 20₹ में बाजार में बेच देते है
उन्होंने बताया कि वे लोग गाँव गाँव घूमकर चावल लाभुकों से खरीदते है। 16 रुपये में चावल लेते है और 20 रुपये में बेचते है।वही चावल वाहन में लोड है।
सुनील शंकर ,मार्केटिंग अफसर, खाद्य आपूर्ति विभाग धनबाद ने कहा
जब्त वाहन में चावल की 47 बोरिया सरकारी अनाज है।अनाज के साथ पकड़े गए युवकों से अनाज संबंधित कागजात माँगे गए जो वे प्रस्तुत नहीं कर सके।दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मामले में थाना प्राभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा
चालक विक्रम कुमार व खरीदार अनिल कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी पर धारा 7 EC आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं अन्य धाराओ के तहत कार्यवाही की गयी है। जाँच में जो भी इस कालाबाजारी में संलिप्त पाया जाएगा उस पर भी कार्यवाही होगी ।

Copyright protected