वृद्ध-भाई बहन की घर में फंदे से झूलती मिली लाश
पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर स्थित न्यू अपर चेलिडंगा इलाके में एक वृद्ध भाई और बहन की संदेहास्पद परिस्थिति में उसके घर में फँदे से झूलती हुई लाश मिली । मृतक भाई-बहन की पहचान तुषार नन्दी उम्र 70 वर्ष और उनकी बहन जया नन्दी उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद आसनसोल दक्षिण थाना अधिकारी मौके पर पहुँचे और दोनों के शवों को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों अविवाहित थे और एक साथ इसी मकान में रहा करते थे। शनिवार को स्थानीय लोगों ने पाया कि दोनों का शव घर में फंदे से झूल रहा है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और मामले की जाँच में जुटे है। इन दो भाई बहन के अलावा घर में अब कोई अन्य सदस्य नहीं बचा है।
मामला हत्या है या आत्महत्या इसपर अभी पुलिस की जाँच चल रही है इसलिए पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है लेकिन दो वृद्ध का जीवन के आखिरी समय में उनकी लाचारी, बेबसी को बहुत ही आसानी से समझा जा सकता है । जीवन के आखिरी समय में दो वृद्ध किस हाल में जी रहे थे अभी इसकी तफ़्तीश की जानी बाकी है लेकिन यदि यह आत्महत्या थी तो बहुत ही दुःखदाई और समाज को झकझोरने वाली है और यदि यह हत्या है तो संपत्ति हथियाने का मामला भी हो सकता है ।
वीडियो
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View