बाराबनी में दो फेरी वाले हुए भीड़ का शिकार, बकरी चोरी के आरोप में जमकर पिटाई
बाराबनी। बाराबनी थाना के लालगंज इलाके में फेरी करने वाले दो युवकों को बकरी चोरी के आरोप मे ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी ।
घटना के बाद दोनों युवकों की गम्भीर रूप से घायल बताये जा रहे है। पिटाई कर रहे युवकों ने ही पूरी घटना की विडिओ फुटेज बना कर वायरल कर दिया।
वायरल विडिओ फुटेज को देख मोब के शिकार हुए दोनों युवकों की पहचान हुई है, दोनों युवक आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेल पार मौसदी मोहल्ला के रहने वाले हैं,
एक का नाम मोहमद आमिर और दूसरे का नाम मुस्लिम हक है, वायरल विडिओ को देख दोनों युवकों के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है,
वहीं इलाके के लोगों के साथ – साथ पश्चिम बर्धमान जिले के मीम नेता दानिश अजीज ने भी घटना की तीव्र निंदा की है और घटना के पीछे प्रशासन व राज्य सरकार की विफलता बताई है,
यहीं नही दानिस अजीज के साथ – साथ स्थानीय लोगों ने दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है,
साथ मे रेलपार स्थित जहांगिरी मोहल्ला पुलिस फाड़ी का भी घेराव किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मोब लीचिंग के शिकार हुए दोनों युवकों को उचित इलाज उपलब्ध करवाने की मांग की।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View