एक युवती के कारण भीड़ गए दो गुट , भाजपा नेत्री ने कराई सुलह
लोयाबाद। गड़ेरिया में शनिवार को दो गुट भीड़ गए। दोनों ओर से लाठी डंडे एवं लात घूसे का जमकर इस्तेमाल हुआ। दोनों गुटों के बीच दो राउंड मारपीट हुई । घटना से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
इस घटना के दो अलग-अलग कारण चर्चा में रहे
घटना के बाद से चर्चा यह रही कि मामला एक युवति से प्रेम प्रसंग का है। एक युवती है जिसके दो प्रेमी हैं । दोनों प्रेमी अपनी प्रेमिका पर दावा मजबूत करने के लिए भिड़े गए । घटना के बाद एक गुट केंदुआडीह पुलिस से शिकायत करने पहुँच गया ।
दूसरी चर्चा यह रही कि मामला युवति की छेड़खानी से संबन्धित है । युवति को ट्यूशन जाने के दौरान एक मनचले ने छेड़ा था। युवती ने अपने मामा से शिकायत करी तो मामा अपने दोस्त गुट के साथ मनचले को पीटने निकल पड़े। इसी बीच दो राउंड मारपीट हुई।
भाजपा नेत्री गीता सिंह ने कराई सुलह कहा प्रेम प्रसंग का नहीं छेड़खानी का मामला
हालांकि शाम में दोनों के बीच भाजपा नेत्री गीता सिंह की मौजूदगी में सुलह हो गया। गीता सिंह ने कहा कि प्रेम प्रसंग का मामला नहीं है। छेड़छाड़ के मामले को लेकर मारपीट हुई थी। फिलहाल दोनों के बीच सुलह हो गया है। आरोपी ने दोबारा हरकत नहीं करने का वचन दिया है।अगर फिर ऐसी घटना हुई तो आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View