भाजपा विजय जुलूस में चले लाठी डंडे, मची भगदड़
लोयाबाद में विजय जुलूस के दौरान मारपीट हुआ। लोयाबाद पुलिस एक युवक राहुल हाड़ी को हिरासत में लिया है। वहीं एक लावारिस हालत में पड़ी एक बाइक भी जब्त किया है। धनबाद सीट को तीसरी बार पीएन सिंह द्वारा जीतने के बाद शाम को समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला जिसमें भगदड़ मच गयी ।
मारपीट होते ही भगदड़ मच गई
लोयाबाद की दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद हो गई। घटना तकरीबन रात 8: 30 बजे घटीजब जुलूस में शामिल युवक लोग एकडा लौट रहे थे।तभी अचानक लाठी डंडे चलने लगे। बताया जा रहा है कि घटना भाजपा के ही दो गुटों में हुई। एक लोयाबाद का तो दूसरा कर करकेंद का है।दोनों गुट एक साथ विजय जुलूस में शामिल थे। जुलूस भाजपा पार्टी के चुनावी कार्यालय पर समाप्त हुई। वहाँ से करकेंद के युवक जैसे ही वापसी के लिए आगे बढ़े। इस दौरान कुछ युवकों ने लाठी बरसाना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि घटना पुरानी रंजिश को लेकर घटी है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

