बुदबुद मेें दो दिवसीय लगा कोरोना जाँच शिविर का आयोजन
बुदबुद । गलसी एक नंबर ब्लॉक प्रशासन की ओर से कृषि मंडी में सोमवार से दो दिवसीय कोरोना जाँच शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को प्रथम दिन गलसी एक नंबर ब्लॉक के 84 लोगों को रैपिड कीट के माध्यम से जाँच की गई । इनमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें बुदबुद थाना क्षेत्र के सुकांतनगर के दो और बुदबुद ग्राम डांग पारा के एक व्यक्ति शामिल है ।
कोरोना संक्रमित तीनों लोगों को प्रशासन ने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया। शिविर के द्वितीय दिन यानि मंगलवार को 121 लोगों की जाँच की गई । इनमें 120 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आया है। जबकि एक व्यक्ति दुर्गापुर इलाके से जाँच करवाने आए थे । उनका रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। उन्हें तत्काल प्रशासन ने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया ।
गलसी एक नंबर ब्लॉक के पुरसा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक और कर्मियों ने बारी-बारी से सभी लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट किया।
रमेश कुमार गुप्ता, बुदबुद

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View