मासूम के साथ यौनाचार में ट्यूशन शिक्षक गिरफ्तार
सालानपुर| सालानपुर थाना अंतर्गत जेमारी पंचायत के बासुदेवपुर गाँव में शिक्षक और छात्र के रिश्ते को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है| जहाँ गाँव के ही एक प्राईवेट ट्यूशन टीचर श्यामल कर्मकार(61) को सालानपुर पुलिस ने एक 9 वर्षीय नाबालिग छात्र से यौनाचार के आरोप में गिरफ्तार कर गुरुवार को शिक्षक श्यामल कर्मकार को जेल भेज दिया| पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354(अ) 810/12 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है| प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है की श्यामल कर्मकार अपने घर पर ही छोटे छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करता था, बताया जाता है की नाबालिक ने घर पर जा कर अपनी दादी से जा कर बताया की शिक्षक एकांत में उनके गुप्तांग एवं प्राईवेट बॉडी पार्ट को छू कर अश्लील बातें व् हरकत करता है, एवं बहार घूमने जाने को प्रेरित करता है| घटना सुनकर हतप्रभ परिजनों ने तत्काल सालानपुर पुलिस की लिखित शिकायत देकर शिक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, परिजनों का कहना है की इस कलयुगी शिक्षक को शख्त से शख्त सजा मिलनी चाहिये, घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है|

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

