ट्रक चालक ने टोल कर्मी को रिवाल्वर दिखा कर जान से मारने और टोल लूटने की दी धमकी
कल्याणेश्वरी । मैथन टोल प्लाजा पर सोमवार को एक ट्रक डाइवर ने टोल पर कैश लेने वाले युवक को बंदूक देखाकर जान मारने के साथ ही टोल के पैसा लूट देने की धमकी देकर भाग गया। जिसकी शिकायत मैथन ओपी में किया गया। घटना के समय में दिल्ली से कोलकता जाने वाले लाईन के तीन नम्बर टोल के कैश काउटर में काम कर से कर्मी (रवि कुमार वर्णवाल) नेे बताया कि सुबह में दिल्ली से कोलकता जाने वाले लाईन में ट्रक नम्बर डब्लु बी 37 डी 6233 नामक एक टक टोल कटने के लिए जाये जिसका फ़ास्ट टैग काम नहीं कर रहा था। नियमतः जिसके बाद उसे दोगुना पैसा देने के लिए कहा गया एवं उसके बाद ट्रक डाईवर ने ट्रक को थोड़ा पीछे करते हुए पुनः आगे किया और दोगुना पैसा उन्होंने दिया और पैसा देने के बाद जब टोल का लाईन खोल दिया गया तो ड्राइवर ने ट्रक के अन्दर से ही रिवाल्वर निकालकर जान के मार देने और टोल लूट के ले जाने की घमकी देते हुए टोल से भाग गया। जिसके बाद टोल के मैनेजर रंजय सिंह ने इसकी सूचना मैथन पुलिस के बाद ही बंगाल के एनएच टु से सटे सभी थानों को सूचना दिया गया।
घटना के संबंध में मैथन ओ0पी प्रभारी माईकल कोड़ा से पूछने पर उन्होंने बताया कि ट्रक डाइवर हथियार के साथ बंगाल में पकड़े जाने की सूचना मिली है, मामला में आगे की कार्यवाही की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक तथा चालक को कुल्टी पुलिस द्वारा दबोच लेने की सूचना मिली है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View