त्रिशक्ति महिला मंडल झांझरा ने दिव्यांग स्कूल के छात्र-छात्राओं को दिया क्रिसमस की खुशी
पांडेश्वर। झांझरा क्षेत्रीय त्रिशक्ति महिला मंडल की ओर से क्रिसमस के पूर्व संध्या पर गुरुवार को लौदुआ के दिव्यांग स्कूल होप के छात्र-छात्राओं के बीच गर्म कपड़ा , स्वेटर , कंबल, केक , चॉकलेट , बिस्कुट , चावल, दाल, गुड़, एनर्जी पेय के साथ नाश्ता पैकेट और मास्क का वितरण किया गया ।
झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा वंदना शर्मा ने इस अवसर ओर कहा कि मेरी क्रिसमस के पूर्व संध्या पर दिव्यांग स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास है और डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा की सेवा करने की भावना से हमलोगों को इतना जागृत किया है कि झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की टीम सदस्यों ने सभी त्यौहारों पर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास करता है और कोरोना काल से ही हर समय हमलोग पूनम मिश्रा की सेवा भावना को देखते हुए हमलोग भी अपनी सेवा दे रहे है।
इस अवसर पर सांताक्लाज के रूप में दो युवकों को तैयार करके त्रिशक्ति महिला मंडल की टीम ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के सामने लाकर खूब मेरी क्रिसमस का आनन्द दिया । इस अवसर पर मनिमाला मोदी, सविता सिन्हा, कोयल भट्टाचार्य, बिंदु कुमार आदि उपस्थित थी ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View