रुकी हुई योजनाओं पर शुरू हुआ कार्य , सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस ने संवाददाता सम्मेलन में दी जानकारी
सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के तत्वाधान में मंगलवार रूपनारायणपुर तृणमूल कॉंग्रेस(सालानपुर) मुख्य कार्यालय में स्थानीय विकास कार्यों को लेकर संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।
आयोजित संवाददाता सम्मेलन का का मुख्य उद्देश्य सलानपुर ब्लॉक अंतर्गत 11 पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का समीक्षा करना और विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालानपुर पंचायत समिति उपसभापति विद्युत मिश्रा ने संयुक्त रूप से उपलब्धियों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित सभी पत्रकारों को सेनेटाइजर और मास्क दे कर सम्मानित किया गया।
जिसके पश्चात पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री कि महत्त्वाकांक्षी योजना (माटी सृष्टि) के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया, जो कि सलानपुर पंचायत समिति और से देंदुआ ग्राम पंचायत द्वारा संयुक्त रूप देंदुआ ग्राम पंचायत स्थित बाँसकटिया गाँव में संचालित (माटी सृष्टि) योजना विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरम्भ किया गया था। जिसे एनआरजीएस के तहत तैयार किया जा रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिल रहा है। लगभग 20 बीघा क्षेत्र में फलदार वृक्ष लगा कर पार्क जैसी संरचना देने की पहल हो चुकी है। लॉकडाउन के बीच क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के योजनाएँ जो रुक गई थीं, उन्हें भी धीरे -धीरे पुनः शुरू किया जा रहा है।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मो०अरमान ने कहा क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर तृणमूल पार्टी कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कार्य किया है। जिसमें स्थानीय पुलिस, चिकित्सक और पत्रकारों की भी प्रसंसनीय योगदान रहा। अगर इस दौरान किसी भी कारण वश किसी को असुविधा या कष्ट उत्पन्न हुई है तो वह निस्संकोच पार्टी कार्यालय में आकर अपना सुझाव और शिकायत दे सकते है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View