तृणमूल की विचारधारा सेदेन्दुआ पंचायत में भाजपा का अस्तित्व समाप्त-बिधान
20 जून को 100 से अधिक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी तृणमूल में हुआ शामिल, नए तृणमूल पार्टी कार्यालय का हुआ उद्द्घतन
सालानपुर । माकपा काल से ही देन्दुआ पंचायतमें सक्रिय राजनीति की पारी खेल चुके तत्कालीन भाजपा जिला कमिटी के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी रविवार, को अपने पार्टी कार्यालय एवं सैकड़ों भाजपा नेता व् कर्मियों के साथ तृणमूल ए शामिल हो गए । इस दौरान लेफ्ट बैंक स्थित भाजपा कार्यालय को भी तृणमूल कार्यालय में परिवर्तित करते हुए बाराबनी विधायक ने यहाँ तृणमूल ध्वजारोहण के साथ पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया, जिसके बादवरिष्ठ भाजपा नेता मनोज तिवारी,मोबिन खान और रामचंद्र साव ने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा को अलविदा कहते हुए बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, सालानपुर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष मो० अरमान तथा सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह के हाथों तृणमूल कॉंग्रेस का झंडा थाम लिया ।
जहाँ बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी की भागीदारी से इस बार देन्दुआ पंचायत में पार्टी की जीत निश्चित है, अपनी गलती का अहसास होने पर वह तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हो गए, तृणमूल कॉंग्रेस एक परिवार है, यहाँ सब एक सामान हैं और इस परिवार में सद्भाव से विकास कार्य होता हैं, आज से इस परिवार में सभी का स्वागत है। जिस भाजपा पार्टी की बुनियाद ही सांप्रदायिक भेद भाव की नींव पर थी, उसका परास्त होना निश्चित था, तृणमूल जाती पति उच नीच की राजनीति से ऊपर उठकर जनता के हित के लिए कार्य करती है, और आगे भी करती रहेगी । इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधायक विधान उपाध्याय के विकास से प्रभावित हुआ हूँ ।
मैंने विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ काम किया हूँ, भाजपा की उपेक्षा के कारण आज सौ से अधिक बूथ कार्यकर्ताओं और देंदुआ क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के साथ तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हुआ हूँ, आने वाले दिनों में विधायक के निर्देश पर देन्दुआ क्षेत्र का विकास एवं उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा । मौके पर देदुआ ग्राम पंचायत उप-प्रधान रंजन दत्तो, तृणमूल नेता शशि भूषण पाण्डेय, मन्नू सिद्दीकी,जॉय प्रकाश सिंह,बीर सिंह,आशुतोष तिवारी,नरेंद्र खोसला,विजय सिंह,शंकर घोष समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View