तृणमूल आइएनटीटीयूसी स्वर्गीय नेता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
सालानपुर। ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलियरी के तृणमूल आइएनटीटीयूसी(केकेएससी) कोयला मजदूर श्रमिक संगठन नेता स्व० शेषनाथ गिरी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को बंजेमारी कोलियरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य रूप से सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष(हिंदी प्रकोष्ठ) शशि भूषण पाण्डेय, आइएनटीटीयूसी(केकेएससी) एरिया सचिव डि बबलू, धनंजय सिंह, बासुदेवपुर पंचायत उप-प्रधान भारत गिरी, मन्नू सिद्दीकी, अजय शर्मा, छोटे चौहान, भूपेंद्र सिंह, समेत क्षेत्र के कोयला श्रमिकों ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, एवं उन्हें याद किया गया।
अध्यक्ष(हिंदी प्रकोष्ठ) शशि भूषण पाण्डेय ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि हमने अपना एक आदर्शवादी नेता खोया है। तृणमूल परिवार और श्रमिकों के लिए उनका जाना एक अपूर्णीय क्षति है। उनकी कमी आज तक हमें महसूस होती है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

