देंदुआ पंचायत के सभी बूथों पर तृणमूल ने किया फ़तेह, मनोज तिवारी बने मैजिक मैन
सालानपुर। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव परिणाम में पहली बार तृणमूल कॉंग्रेस ने अपनी जीत को ऐतिहासिक बना दिया। पिछले कई चुनावों में तृणमूल कॉंग्रेस आसनसोल लोकसभा सीट से हारती रही है, जहाँ पहले सीपीएम उसके बाद बीजेपी को आसनसोल लोकसभा सीट से जीत मिलती रही । वर्तमान आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कॉंग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल को तीन लाख से अधिक मतों से पराजित कर टीएमसी की पहली जीत को आसनसोल में ऐतिहासिक बना दिया। बाराबानी विधानसभा से इस बार तृणमूल कॉंग्रेस ने सभी 19 पंचायत से भारी मतों से बीजेपी को पछाड़ कर प्राजित कर दिया है।
विधायक विधान उपाध्याय एवं ब्लॉक स्तर पर पार्टी के बाराबनी ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह, सालानपुर महासचिव भोला सिंह, सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरमान कठिन परिश्रम का ही फल है कि बाराबानी विधानसभा से तृणमूल ने लोकसभा उपचुनाव भारी मतों से जीत हासिल की है। सालानपुर ब्लॉक में पंचायत स्तर पर शुरू से हार रहे देन्दुआ पंचायत पर भी इस बार तृणमूल का तिवारी प्रयोग काम कर गया। इस लोकसभा उपचुनाव में पहली बार तृणमूल ने देन्दुआ के पंचायत से भारी मतों से जीत हासिल की है, पंचायत के सभी 9 बूथों पर तृणमूल ने भाजपा को जबरदस्त टक्कर देते हुए तृणमूल ने देन्दुआ पंचायत से 2468 मतों से भाजपा को पराजित किया, तथा पहली बार देन्दुआ पंचायत में संपूर्ण जोड़ा फूल खिलाया। जिसका श्रेय सही मायने में भोला सिंह एवं देन्दुआ आँचलिक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज तिवारी को दिया जा रहा है।
मनोज तिवारी लम्बे समय से राजनीति से जुड़े हुये है, उनकी राजनीतिक कैरियर की बात करें तो वे माकपा के समय से क्षेत्र में राजनीति से जुड़े, बीते विधानसभा चुनाव के बाद मनोज तिवारी भाजपा से तृणमूल में शामिल हो गए, जिसके बाद ही लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल को पहली बार देन्दुआ पंचायत की सभी बूथों से जीत हासिल हुई है। वहीं जीत को लेकर देन्दुआ आँचलिक तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जीत का श्रेय मुझे देना ठीक नहीं क्योंकि की लोगों ने मुझे नहीं नेत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं विधायक विधान उपाध्याय के विकास कार्यों को देख वोट दिया है। आज राज्य में विकास की बयार बह रही है। मुख्यमंत्री की कई विकास परियोजनाएँ है जिससे आम लोगों को बहुत लाभ मिला है, उसी का परिणाम है जो क्षेत्र के लोगों ने तृणमूल कॉंग्रेस को खुल कर वोट दिया है।मौके पर मोबिन खान,बाबाय घोषाल, विजय सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright protected