अपने समर्थकों के साथ ‘खेला होबे’ नारे के बीच तृणमूल कॉंग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा किया दाखिल
आसनसोल में तृणमूल के उम्मीदवारों में चार ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। आसनसोल दक्षिण विधानसाभ से सायोनी घोष, उत्तर विधानसभा से मलय घटक, बाराबानी विधानसभा से विधान उपाध्याय, जामुड़िया विधानसभा से हरेराम सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
इस मौके पर बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के विधान उपाध्याय के नेतृत्व में असित सिंह साथ सैकड़ों की संख्या में तृणमूल के स्थानीय नेतागण और कार्यकर्ता एचएलजी मोड़ से गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ कोर्ट घंटा घर पहुँचे। वहाँ पर पुलिस की ओर से बना बैरिकेड से उम्मीदार के साथ दो प्रस्तावक को एसडीओ कार्यालय में जाने दिया जा रहा था। इस दौरान असित सिंह, मनोरंजन बनर्जी, संजय, बाबू मिश्रा, माधव तिवारी आदि मौजुध थे। तृणमूल के जुलूस में जय बंग्ला और खेला होबे नारे लग रहे थे।

Copyright protected