दमगोरिया कॉलियरी में जो घटना घटी उसका आरोपी तृणमूल काँग्रेस है: जिशान
कुल्टी: भाजपा नेता जिशान कुरेशी ने कहा कि कल जो डामागोरिया कोलियरी में हुआ में उनको लेकर कुछ बोल नहीं सकता क्यों की जब जब गरीबों की मौत हुई हैं तब तब तृणमूल राजनीति की है कल जो घटना घटी इसका दोष मैडम इंद्राणी मिश्रा जी भाजपा पर लगा रही हैं, ये सारा सर गलत है। मैं जानता हूँ वो वार्ड भी भाजपा का है और कुल्टी विधानसभा में भी भाजपा के विधायक है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है लेकिन कुल्टी की जनता ये भी जानती है कि कोयला चोर कोन से पार्टी के है, और लोहा चोर कोन से पार्टी के है।
कोयला माफिया लोग गरीबों का इस्तमाल कर चोरी करवा रहे जिसमें गरीबों को मजदूरी मिलती है और मौत भी और मौत के बाद बदनामी भी उन लोगों को ही मिलती है।टीएमसी अगर यहाँ के गरीबों को अगर अच्छे काम देती तो गरीब क्यों जाते वहाँ । टीएमसी बंगाल के लोगों की भला नहीं चाहती । मैडम जब मीडिया से वार्ता कर रही थीं तब उनके साथ उनके पीछे में जो लोग थे वो कोयला माफिया हैं। जिसके नाम पर आसनसोल में कई केस भी है।
भाजपा पर आरोप लगाने से अच्छा होगा की आप खुद के पार्टी को दिखाए की मेरे पार्टी में कैसे कैसे लोग है और हम किस लोगों के साथ है। मैडम को में ये जानकारी दे दू की अगर आपको केस की कॉपी चाहिएतो में आपको दूंगा, आप के साथ खुद आरोपी है और इस आरोपी को लेकर घूम रहे तो आप भी आरोपी हैं । कल की घटना का मुख्य आरोपी तिरनमुल है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View