आसनसोल संसदीय उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद तृणमूल कॉंग्रेस के प्रार्थी शत्रुघ्न सिन्हा रानीगंज तृणमूल कॉंग्रेस के विधायक कार्यालय आए
रानीगंज। आसनसोल संसदीय उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद तृणमूल कॉंग्रेस के प्रार्थी शत्रुघ्न सिन्हा बीते रात रानीगंज तृणमूल कॉंग्रेस के विधायक कार्यालय में आए। उनका भव्य स्वागत विधायक तापस बनर्जी ने किए वहीं उपस्थित थे रानीगंज तृणमूल कॉंग्रेस टाउन अध्यक्ष रुपेश यादव एवं निर्मल कॉंग्रेस के समर्थक। उन्होंने चंद शब्दों में कहा कि आने वाले समय में तृणमूल कॉंग्रेस नेत्री एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारत का प्रधानमंत्री बनेगी।
पश्चिम बंगाल में जिस रूप से आम लोगों के लिए व्यवसाय उद्योग पतियों के लिए काम की जा रही है यह तारीफे योग है। यहाँ के लोगों ने हृदय से हमें स्वीकारा है मैं पूरे संसदीय क्षेत्र के लोगों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि इस क्षेत्र के विकास के लिए यहाँ भी मेरी भूमिका होगी अवश्य करूंगा। विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि रानीगंज के लोगों ने जिस रूप से इस बार समर्थन किया है यह समर्थन जनहित का समर्थन है रानीगंज क्षेत्र के विकास के लिए हम लोग वचनबद्ध हैं।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View