तृणमूल उम्मीदवार विधान ने सालानपुर-खुदिका क्षेत्र में किया चुनाव प्रचार
सालानपुर । तृणमूल कॉंग्रेस बाराबनी विधानसभा उम्मीदवार विधान उपाध्याय बुधवार को सालानपुर ब्लॉक के खुदिका एवं सालानपुर गाँव में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। विधान उपाध्याय को सामने देख सालानपुर एवं खुदिका गाँव के हर व्यक्ति ने विधान उपाध्याय को भरोसा दिलाया कि उनको ही वोट देंगे। गाँव के एक बुजुर्ग व्यक्ति बाबू मंडल विधान को देखते ही भाउक हो गए।
उन्होंने कहा कि मेरा जीवन तृणमूल और विधान को समर्पित है, बताया वे लंबे समय से सीने में दर्द से पीड़ित था,जाँच करने से पता चला हर्ट सर्जरी करना होगा, विधान के सहयोग से तत्कालस्वास्थ्य साथी कार्ड द्वारा सर्जरी ओपन हर्ट सर्जरी हुआ और आज में बिल्कुल स्वास्थ्य हूँ । मैं इसके लिए ममता बनर्जी एवं विधान उपाध्याय को धन्यवाद देता हूँ ।
इस संबंध में तृणमूल कॉंग्रेस के उम्मीदवार विधान उपाध्याय ने कहा कि आम आदमी की कई समस्याओं का समाधान किया गया है जिसमें सड़कें,पेयजल,सीवर,घर,शौचालयसमेतअन्य शामिल है, जो कि माकपा की सरकार भी नहीं कर पाई थी। पिछले दस वर्षों में बाराबनी और सलानपुर क्षेत्रों में जितना कार्य हुआ वो बहुत तेज गति से हुआ है और तृणमूल कॉंग्रेस की सरकार फिर सत्ता में आने के बाद सभी बाकी कार्य एवं वादों को पूरा करेगी ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

