भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रतन प्रणब मुखर्जी को मधुपुर गाँधी चौक सहित विभिन्न स्थानों में सभा कर दी गई श्रद्धांजलि
मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि प्रणब दा हमेशा देश को एक महान देश बनाने की सोंच रखते थे
मधुपुर 1 सितंबर भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रतन प्रणब मुखर्जी की देहांत पर मंगलवार को 10:30 बजे झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मधुपुर विधायक हाजी हुसैन अंसारी कॉंग्रेस नेता नपा अध्यक्ष फय्याज केसर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मधुपुर गाँधी चौक पहुँची जहाँ पूर्व राष्टपति प्रणब मुखर्जी के याद में श्रद्धांजलि सभा कर पूर्व राष्ट्रपति तस्वीर पर माला अर्पण श्रद्धांजलि देश किया गया।
मौके पर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कॉंग्रेस के कद्दावर और राजनैतिक के माहिर माने जाने वाले हनुमान मैं शुमार थे, प्रणब दा भारत के तेरवीं राष्ट्रपति रह चुके हैं , इसके अलावा केंद्र सरकार में वित्त मंत्री डिफेंस इत्यदि कई बड़े ओहदे पर यह चुके हैं, वे अच्छे इंसान एक अच्छे राजनीतिक सलाहकार और कॉंग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार की जाते थे । प्रणब दा की अचानक मौत से देश को एक बड़ा झटका लगा है। आज प्रणब दा हम लोगों के बीच नहीं है मगर उनके दिए हुए सबक को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मौके पर नगर पार्षद अध्यक्ष लतिका मुर्मू झा, मोमो विधानसभा प्रभारी हफीज उल हसन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेता हाजी अब्दुल रशीद अंसारी, जिला पार्षद सदस्य खंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सर किसको दिलीप साह मीडिया प्रभारी समीर आलम और मोहम्मद अरविंद यादव, सुल्तान अहमद, दिलीप, मुस्ताक अहमद इत्यादि उपस्थित थे।
वार्ड पार्षद शबाना परवीन के नृतव में अमबेडकर चौक के पास पूर्व राष्टपति प्रणव मुखर्जी को दी गयी श्रधांजली
वार्ड पार्षद शबाना परवीन के नृतव में चांदमारी स्थित अमबेडकर चौक के पास पूर्व राष्टपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर उनको श्रद्धांजलि दी गई।इस शौक सभा में विजय दास, कोसलिया देवी,बिना देवी,सनिचरी देवी,सोम देवी,राजु दास, भीम दास, आदि दर्जनों मोहलले वासी उपस्थित थे।
मधुपुर नगर कॉंग्रेस कमिटी की ओर से 2 मिनट का मौन धारण कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जीको दी गयी श्रधांजली
मधुपुर नगर कॉंग्रेस कमिटी की ओर से पनाह कोला के निजी आवास में भारत रतन, कॉंग्रेस वरिष्ठ नेता सह पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक जताकर 2 मिनट मौन धारण कर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
वहीं कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता फैयाज़ कैसर ने कहा कि भारत रतन प्रणव मुखर्जी के निधन से पूरा देश शोकाकुल है राष्ट्र के लिए अपूर्ण क्षति है कृतज्ञ राष्ट्र आपको सदा याद रखेगा अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे एवं परिवार एवं मित्रों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें!
मौके पर कॉंग्रेस के नगर अध्यक्ष श्याम, युवा विधानसभा प्रभारी मो० सैफ़, मीडिया प्रभारी गोल्डी खान, मलय बोस, मोती साह, सुल्तान अहमद, जय शंकर शरण, कैलाश रजक, दीनबंधु भैया, अमर शर्मा, राजेश सोनी, राहुल सिंह, अभिषेक पांडे, अनुभव गोस्वामी, अलाउद्दीन मास्टर, चिरागुद्दीन, अफ़रोज़, मो० इसरायल, आदि उपस्थित थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View