दिवंगत अधिवक्ता को दी गई श्रद्धांजलि
मधुपुर। अनुमंडल अधिवक्ता संघ के सभागार में अधिवक्ता हिमांशु शेखर सिंह उर्फ गुल्टन बाबू उम्र 56 वर्ष के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया, उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शान्ति हेतु भगवान से प्रार्थना कर श्रद्धांजली अर्पित किये। गुल्टन बाबू अनुमंडल अधिवक्ता संघ के गठन के समय यानि पिछले 28 वर्षों से नियमित रूप से एडवोकेट के तौर पर मधुपुर में कोर्ट कार्य करते रहे।
उनका निवास स्थान देवघर वीआईपी चौक के पास रहा है, बावजूद वे मधुपुर बार एसोसिएशन के स्थापना काल के समय से एक स्थायी सदस्य के रूप में विधि व्यवसाय करते रहे। अचानक तबीयत बिगड़ने व हृदय गति रूक जाने के कारण देवघर के सदर अस्पताल में मंगलवार को सुबह करीब 8:30 बजे उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गये। दिवंगत अधिवक्ता एक हंसमुख इंसान थे।
संघ दु:ख के इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है और संघ की ओर से तत्काल उनके परिवार को मदद के रूप में पच्चीस हजार रुपये का चेक देने का निर्णय लिया गया।
शोकसभा के पश्चात अधिवक्ताओं ने न्यायालय संबंधी कार्यों से अलग रहे, साथ ही संघ द्वारा किए गए शोकसभा की एक -एक प्रति शोकाकुल परिवार, संबंधित न्यायालय एवंं झारखंड स्टेट बार काउंसिल, रांची को प्रेषित की गई। मौक पर संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View