ईसीएल सांकतोड़िया राजभाषा विभाग के सहायक प्रबंधक द्वारा जबरन छेड़छाड़ और शारीरिक संबंध बनाने के मामले में ग्रिफ्तारी को लेकर आदिवासीयों का थाना
पश्चिम बंगाल आसनसोल के सांकतोड़िया इलाके में सोमवार को आदिवासी समाज के लोगों ने सैकड़ों की तायदाद में कुल्टी थाना के सांकतोड़िया फांड़ी घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया है।
आदिवासी समाज के लोगों का ये आरोप है के उनके समाज की एक महिला के साथ ईसीएल सांकतोड़िया राजभाषा विभाग के सहायक प्रबंधक द्वारा जबरन छेड़छाड़ और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले को लेकर नाराज आदिवासी समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फांड़ी का घेराव कर दिया ।
साथ ही थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन भी किया। मालूम हो कि महिला ईसीएल के राजभाषा विभाग में ही चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी है जिसे आरोपी राजभाषा विभाग के सहायक प्रबंधक ने 11 फरवरी को करीब शाम को 4 बजे कोई फाइल निकालने के लिए बुलाया और उस महिला को मौका पाकर अकेले का फायदा उठाकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाया ।
महिला को ये धमकी भी दी के अगर वो घटना के बारे में किसी से भी कुछ कहती है तो उसका अंजाम बहुत ही बुरा होगा। वो महिला को किसी मामले में फंसा कर उसकी नौकरी से निकलवा भी सकता है पर महिला ने हिम्मत दिखाई और उसके साथ हुई घटना की जानकारी अपने समाज के लोगों को दी।
जिसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने महिला को थाना लेजाकर आरोपी के खिलाफ 16 फरवरी को शिकायत भी दर्ज करवा दी पर पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज आदिवासी समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फांड़ी का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया।
वहीं सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी मनोजित धारा ने प्रदर्शन कर रहे आदिवासी समाज के लोगों ने आरोपी की जल्द-से जल्द गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया और उत्तेजित प्रदर्शनकारियों को समझाबुझाकर सांत करवाया

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View