कल्यानेश्वरी में आदिवासी जमीन घोटाला,कुल्टी बीएलआरओ से शिकायत
कल्यानेश्वरी। देंदुआ ग्राम प्रधान के महेशपुर गाँव निवासी शिबू मुर्मू एवं शंकर मुर्मू दोनों भाई ने सोमवार को फरियाद लेकर कुल्टी बीएल एंड आरओ कार्यलय पहुँचे, जहाँ उन्होंने बीएल एंड आरओ को लिखीत शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। जहाँ उन्होंने कल्यानेश्वरी से होदल को जाने वाली मार्ग पर उनकी निजि पर्चा जमीन देवीपुर मौजा खतियान संख्या 178, दाग संख्या 55 कुल जमीन 27 सतक( 17 कट्ठा )जमीन फर्जीवाड़ा कर दलील तथा रेकॉर्ड दूसरे के नाम दर्ज कर लेने की शिकायत की है। वही एक दिन पुर मामलें को लेकर देंदुआ ग्राम पंचायत महेशपुर निवासी शिबू मुर्मू एवं शंकर मुर्मू (दोनों भाई) ने उक्त जमीन पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए चौरंगी फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज किया है। शिबू मुर्मू एवं शंकर मुर्मू ने अपने लिखित शिकायत में कहा है कि उक्त जमीन का पर्चा उनके स्वर्गीय माँ फुचुन मझियाईन के नाम से है, जिन्होंने आपने जीवन काल मे कभी भी जमीन का एक कतरा नही बेचा है,और ना ही हम दोनों भाईयों ने कभी जमीन बिक्री की फिर रेकॉर्ड श्रीमती माला पान पति निताई पान अजितेश नगर कल्यानेश्वरी निवासी के नाम कैसे हो गया। वही भुक्तभोगी दोनों आदिवासी भाईयों ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस को भी ऑनलाइन आवेदन देकर इंफाफ की गुहार लगाई है। परिवार का कहना है कि यदि इनकी जमीन वापस नही मिलती है तो आगे वे लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। उन्होंने मामले को लेकर कहा कि फिलहाल अधिकारियों से सकारात्मक पहल और जाँच करने का अस्वासन दिया गया है।
कल्यानेश्वरी में आदिवासी की जमीन के साथ फर्जीवाड़ा, शिकायत दर्ज

Copyright protected