आदिवासी समाज के पूजास्थल को भू-माफिया षड्यंत्र कर कर रहे दखल, आदिवासी समुदाय ने ज्ञापन सौंप कराया अवगत एवं जताया विरोध
रानीगंज थाना क्षेत्र के नूपुर ग्राम के आदिवासी समाज की ओर से आज इस अंचल के भू माफियाओं के विरुद्ध में वीडियो कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के पश्चात ज्ञापन सौंपा । इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्य सचिव भू एवं राजस्व मंत्री, जिला शासक, इस अंचल के विधायक एवं रानीगंज थाने में दी ।
ज्ञापन में उल्लेख है कि नूपुर ग्राम क्षेत्र मैं आदिवासी समाज के देवास्थल भू-माफिया षड्यंत्र कर दखल कर लेना चाहते हैं। जबकि इस स्थल पर आदिवासी समाज का प्राचीन पूजा अर्चना उत्सव बरसों से होती आ रही है।
आंदोलनकारियों की ओर से दुलाल टुडू ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कानून बनाने के साथ घोषणा किया था कि ऐसे जमीन पर पट्टा दी जाए, लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं कि गई है। नूपुर ग्राम के मौजा नंबर 130 /1, 58 पर षड्यंत्र के तहत भू माफिया दखल करना चाह रहे हैं। आज हम लोगों ने आंदोलन के साथ-साथ प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा है, वीडियो साहब ने आश्वासन दी है कि जल्द ही इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।
आंदोलनकारियों का कहना है कि यह मामला अक्षरा का मामला है, हम लोग किसी भी हालत में भू माफियाओं को यह जमीन दखल नहीं करने देंगे, आज हम लोगों ने आंदोलन शुरू की है, जरूरत पड़ेगी तो हम लोग इस आंदोलन को आगे तक ले कर जाएँगे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

