पर्यावरण दिवस पर छात्रों ने किया वृक्षारोपण
अंडाल 13 न: कालोनी एवं थाना रोड कालोनी में संचालित महात्मा गांधी लाइब्रेरी एवं ईवर ग्रीन लाइब्रेरी के युवाओं ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर वृक्षारोपण किया। युवाओं ने सिंघारन नदी के तट पर एवं अंडाल स्टेशन के बाहर के परिसर में कई पौधे रोपे। उनके साथ कुछ स्थानीय लोगों ने वृक्षारोपण किया।


युवाओं में मुख्य रूप से विकास कुमार, श्रीकांत राऊत, सूरज साव, टार्जन , चन्दन यादव सहित काफी संख्या में युवाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विकास कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी लाइब्रेरी एवं ईवर ग्रीन लाइब्रेरी में छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। समाज एवं पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुये लाइब्रेरी के लगभग सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण किया साथ सभी ने स्थानीय लोगों से भी वृक्षारोपण करने के लिए आग्रह किया। उनके आग्रह पर काफी संख्या में स्थानीय लोग आगे आए और सभी ने मिल जुलकर वृक्षारोपण किया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View