विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाया
विश्व पर्यावरण दिवस पर पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने झंडात्तोलन किया और कोलइंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल का पर्यावरण सन्देश सुनाया और पर्यावरण की रक्षा का शपथ के साथ महात्मा गाँधी प्रतिमा के पास और डालूरबांध साइडिंग के बाहर वृक्षारोपण किया ।
त्रिशक्ति महिला मंडल पांडेश्वर शाखा की ओर से भी विश्व पर्यावरण दिवस पर अध्यक्षा उरमी मुखोपाध्याय के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ महिलाओं में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय पांडेश्वर के बाहर त्रिशक्ति महिला मंडल की ओर से वृक्षारोपण करने के साथ मदारबनी कोलियरी इलाके में जाकर वृक्षारोपण किया गया ।
इस अवसर पर उरमी मुखोपाध्याय ने बताया कि डिशरगढ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने पिछले वर्ष आज ही के दिन पांडेश्वर क्षेत्र में औषधिय पौधों का रोपण किया था, जो आज एक वर्ष के बाद भी हरा भरा पर्यावरण का संदेश दे रहा है ।
आज पांडेश्वर क्षेत्रीय त्रिशक्ति महिला मंडल की ओर से फलदार पौधों का रोपण करने के साथ छायादार पौधों का रोपण किया गया है।
महिलाओं को भी वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर त्रिशक्ति महिला मंडल की सुप्रिया प्रसाद,काकोली राय ,रूबाई शबनम ,मलिका मन्ना समेत अन्य उपस्थित थी ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

