कोलियरी का उत्पादन ठप्प करने पर बहाल हुई बिजली
पांडेश्वर । डालूरबांध नया सेंटर में एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप्प रहने से गुस्साये लोगों ने मंगलवार को डालूरबांध के पास सोनपुर बाजारी की कोयला ट्रांसपोर्टिंग बन्द करके प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द पांडेश्वर क्षेत्रीय प्रबंधन से विद्युत बहाल करने की मांग किया। लगभग 2 घंटा से प्रदर्शन चलने से कोयला लदी डंपरो की कतारें लग गयी ।
स्थानीय अरुण भारती का कहना था कि विश्वकर्मपूजा के दिन से ही डालूरबांध नया सेंटर में विद्युत ट्रांसफार्मर को खराब हो जाने के चलते विद्युत बाधित है और क्षेत्रीय अभियंता द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने से गुस्साये लोगों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप्प किया है और जबतक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होगी तब तक हमलोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा ।
खबर पाकर पहुँचे थाना प्रभारी संजीव दे ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के बाद क्षेत्र के अभियंता डीके सिन्हा से वार्ता किया और कहा कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल किया जाय । अभियंता ने थाना प्रभारी को जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ । इस अवसर समिति विभागाध्यक्ष संतोष पासवान , देव पासवान , अरुण कुमार भारती, हैदर मंडल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
शाम को विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी।

Copyright protected