ऑक्सीजन सिलिंडर, कंसंट्रेटर लगाने का दिया प्रशिक्षण
धनबाद। वैश्विक महामारी की दूसरी घातक लहर में ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र के आइसोलेशन सेंटरों में रविवार को ऑक्सीजन सिलिंडर तथा कंसंट्रेटर लगाने को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए डीएमएफटी अफसर सह ऑक्सीजन आपूर्ति के नोडल पदाधिकारी शुभम सिंघल ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं। सभी सेंटरों में चेक लिस्ट के अनुसार बुनियादी सुविधाओं के साथ ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने ऑक्सीजन सिलिंडर लगाने, उसकी सतत निगरानी करने तथा एक सिलिंडर खत्म होने से पहले दूसरे सिलिंडर को तैयार रखने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर में समर्पित कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
रविवार को टुंडी, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, बलियापुर तथा एग्यारकुंड प्रखंड के आइसोलेशन सेंटर में सरोज कुमार शुक्ला तथा अभिषेक कुमार द्वारा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View