जमुई , सिमुलतला और होजाई के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तीन ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की है। तीन ट्रेनों का नाम है – धनबाद – पटना एक्सप्रेस,हावड़ा – रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस और सियालदह – अगरतला। समय सारणी के साथ तीन ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की जो इस प्रकार है-
13331 अप/13332 डाउन धनबाद – पटना एक्सप्रेस प्रायोगिक आधार पर 04.3.2019 से अगले छह माह के लिए सिमुलतला स्टेशन पर रुकेगी। 13331 अप धनबाद – पटना एक्सप्रेस 11.56 बजे सिमुलतला पहुँचेगी, जबकि 13332 डाउन पटना – धनबाद एक्सप्रेस13.07 बजे सिमुलतला पहुँचेगी।
13021 अप/13022 डाउन हावड़ा – रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस प्रायोगिक आधार पर 02.3.2019 से अगले छह माह के लिए जमुई स्टेशन पर रुकेगी। 13021 अप हावड़ा – रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस 23.42 बजे जमुई पहुँचेगी, जबकि 13022 डाउन डाउन रक्सौल –हावड़ा एक्सप्रेस 19.58 बजे जमुई पहुँचेगी।
13173 अप/13174 डाउन सियालदह – अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस प्रायोगिक आधार पर 03.03.2019 से अगले छह माह के लिए होजाई स्टेशन पर रुकेगी। 13173 अप सियालदह – अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस 06.46 बजे होजाई पहुँचेगी, जबकि 13174 डाउन डाउन अगरतला – सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस 19.52 बजे होजाई पहुँचेगी।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected