वासेपुर आरा मोड़ में रेलवे लाइन क्रोस करते वक्त एक युवक की गई जान
धनबाद:आज शनिवार वासेपुर आरा मोड़ में रेलवे लाइन क्रोस करने के कर्म में रंजन बसकी नामक एक युवक की गई जान।
लोगों ने बताया लाइन क्रॉस करते हुए जान गंवाना आम बात हो गयी है
लोगों ने बताया कि यह मार्ग समसेर नगर,रहमत गंज,पाण्डारपाला को वसेपुर,भूली मोड़, स्टेशन, बैंक मोड़ को जोड़ने वाली एक मात्र मुख्य मार्ग है।लोगों को इसी मार्ग से लाइन क्रॉस कर के ही जाना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है लोग जनाजे को लेकर स्थनीय कब्रिस्तान में जाने के क्रम में ट्रेन आने से लोग बीच में ही फंस जाते है जिसके कारण कई बार जान का खतरा बना रहता है।एवं इसी मार्ग को पार कर के सस्कूली बच्चों का भी स्कूल भी पड़ता है।जिससे बच्चों को अपने स्कूल जाने में भी डर लगता है।एवं बूढ़े लाचार व्यक्ति को इस मार्ग को क्रोस करने में काफी तकलीफों का समाना करना पड़ता है।
स्थनीय लोगों ने कई बार इस मार्ग के लिए अंडर पास या ओवर ब्रिज की मांग भी कर चुके है।लेकिन यहाँ के जनप्रतिनिधि को इस समस्या को दूर करने के लिए कोई पहल नहीं करते जिसके कारण यहाँ कई घटनाए घटती है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected