सरदर्द बना देंदुआ मोड़ का ट्रैफिक जाम, जाम हटाते दिखे सालानपुर तृणमूल उपाध्यक्ष
सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत देंदुआ मोड़ की ट्रैफिक कुव्यवस्था और जाम की समस्या आम जनता के लिए सरदर्द बन चुका है, शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब यहाँ के लोग राहगीर, स्कूली छात्र, एम्बुलेंस को कठिनाई का सामना ना करना पड़ता हो।
रविवार की संध्या मानो जाम ने सड़क को जकड़ लिया हो, चारों और से वाहनों का हुजूम और मानो चक्का जाम।
इस कुव्यवस्था का शिकार और जाम में फसे सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह ने बाध्य होकर स्वयं ही राहगीर सेवा के लिए सड़क पर उतर पड़े, कड़ी मेहनत और पसीना बहकर उन्होंने जाम छुड़वाया।
हालांकि आम जनता को रोज इस फ़जीहत से दो चार होना पड़ता है। सालानपुर ब्लॉक का देंदुआ मोड़ को आप यहाँ की लाइफ़ लाइन कहें तो गलत नही होगा, चुकी इस चौराहें पर कल्यानेश्वरी सड़क, चित्तरंजन मार्ग, नियामतपुर एवं बंजेमारी से निकलने वाली मार्ग का मिलन होता है।
भारी वाहन, कोयला लदी डंपर से लेकर छोटी गाड़ियों का तांता लगा रहता है। विडंबना यह है कि यहाँ कोई भी ट्रैफिक सिग्नल नही है, व्यवस्था के नाम पर एक दो ट्रैफिक गार्ड को तैनात किया गया है, जिसकी कार्यकुशलता को निष्क्रिय ही समझा जाए। यही ट्रैफिक की दुर्गति रूपनारायणपुर स्थित डाबर मोड़ की है, यह भी जाम और ट्राफिक की कुव्यवस्था चरम पर है।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिशनरेट गठन के बाद लगभग सभी थानों को ट्रैफिक गार्ड थाना का सौगात मिला। पास के ही कुल्टी थाना अंतर्गत कुल्टी ट्रैफिक थाना, बराकर सब ट्रैफिक के साथ नियामतपुर सब ट्रैफिक गार्ड सड़क और यातायात व्यवस्था में मुस्तैद है।
अलबत्ता आज भी चित्तरंजन थाना, सालानपुर थाना और बाराबनी थाना क्षेत्र आज भी ट्रैफिक थाना की बाट जोह रही है। विभिन्न परिस्थितियों में आज भी उपरोक्त तीन थाना क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कुल्टी ट्रैफिक गार्ड थाना को समय समय पर मुस्तैद होना पड़ता है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View