रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से ट्रैफिक प्रभारी चित्तौस मंडल को किया गया सम्मानित
रानीगंज। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित सभा में ट्रैफिक प्रभारी चित्तौस मंडल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार आरपी खेतान ने रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के ऐतिहासिक महत्त्व के साथ-साथ 63 वर्षों के इतिहास का विवरण देते हुए कहा कि इस शहर का रिश्ता नाता मात्र चैंबर से नहीं बल्कि पूरे कोयलाञ्चल शिल्पाँचल के साथ है। दूसरी ओर यहाँ की ज्वलंत समस्याओं में जाम की समस्या को लेकर भी अवगत कराएं।
ट्रैफिक प्रभारी ने कहा कि मैं इस रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स से अवगत हूँ और ऐसा सुसज्जित चैंबर ऑफ कॉमर्स बहुत कम देखने को मिलती है। जाम की समस्या को लेकर कहा कि सभी पक्षों को एक साथ बैठकर निर्णय लेना होगा तभी इस समस्या का निदान संभव है जिसमें सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ व्यापारी वर्ग सभी होनी चाहिए। मात्र खानापूर्ति व जागरूकता अभियान चलाकर इस समस्या का निदान नहीं निकल सकता। चैंबर के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव अरुण भरतिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

