अंडाल–साईंथिया सेक्शन में 16 फरवरी को रद्द रहेगी ये ट्रेनें , कुछ अनियमित
आसनसोल रेल मण्डल द्वारा जारी प्रेस रिलीज
भीमगड़ा और पाँचरा स्टेशनों के बीच किमी. 23/40-42 पर सीमित ऊँचाई वाले सबवे (एलएचएस) के लिए आरसीसी बॉक्स स्लैब्स को खड़ा करने के लिए आसनसोल मंडल के अंडाल-साईंथिया कॉर्ड सेक्शन में अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर 16.02.2020 (रविवार) को 07.10 बजे से 15.10 बजे तक 08 घंटों के लिए पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक की आवश्यकता होगी।
परिणामस्वरूप ,16.02.2020 (रविवार) को इससे प्रभावित कुछ ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार होगा :
रद्दकरण : 63534 साईंथिया-अंडाल मेमू पैसेंजर ट्रेन अंडाल और साईंथिया के बीच रद्द रहेगी। 06501/06502अंडाल-सिउड़ी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ : 63531 अंडाल-साईंथिया मेमू का पांडवेश्वर स्टेशन पर संक्षिप्त समापन होगा और ब्लॉक के रद्द होने के बाद डाउन दिशा में पैसेंजर स्पेशल के रूप में प्रारंभ होगा।
22321/22322हावड़ा-सिउड़ी हूल एक्सप्रेस का पांडवेश्वर स्टेशन पर संक्षिप्त समापन और संक्षिप्त प्रारंभ होगा।
63530 डाउन रामपुरहाट-अंडाल मेमू पैसेंजर का सिउड़ी स्टेशन पर संक्षिप्त समापन होगा और ब्लॉक के रद्द होने के बाद डाउन दिशा में पैसेंजर स्पेशल के रूप में प्रारंभ होगा।
पुनर्निर्धारण : 63533 अंडाल-साईंथिया मेमू पैसेंजर का ब्लॉक के दिन अंडाल से 60 मिनट के लिएपुनर्निर्धारण होगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View