पर्यटन मंत्री करेंगे मैथन डैम में एडवेंचर बोटिंग का उदघाटन, ग्रामीणों के विरोध से तनाव
मैथन। झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू आगामी 11 नवंबर मंगलवार को डीवीसी प्रबंधन के सहयोग से मैथन डैम के छठ घाट में लगाए जा रहे वाटर एडवेंचर बोटिंग का उद्घाटन करेंगे। हालाँकि, इस उदघाटन से पहले ही क्षेत्र में भारी तनाव की स्थिति बन गई है।
ग्रामीणों ने उदघाटन सामग्री वाली गाड़ी को लौटाया; वाटर एडवेंचर टीम के साथ मारपीट का आरोप
स्थानीय ग्रामीण और नाविक शुरू से ही वाटर एडवेंचर बोटिंग लगाए जाने का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इससे उनके रोजगार पर गहरा असर पड़ेगा।
विरोध प्रदर्शन: सोमवार को ग्रामीणों ने उद्घाटन के लिए सामग्री लेकर आई गाड़ी को वापस लौटा दिया।
मारपीट और कार्य बंद: एडवेंचर टीम के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद उन्हें कार्य बंद करना पड़ा। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।
चेतावनी: पंडाल और डेकोरेटर टीम को भी ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे उदघाटन समारोह पंडाल ना लगाए वाटर एडवेंचर को किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे।
गतिरोध कायम: उदघाटन को विफल करने पर ग्रामीण अडिग
विरोध के बीच शनिवार को डीवीसी प्रबंधन और स्थानीय नेताओं ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर सहमति बनाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहा।
डीवीसी का प्रयास विफल: मौके पर पहुंचे डीवीसी मैथन के डीजीएम ने भी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, पर ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग हैं कि वाटर एडवेंचर को हर हाल में यहाँ से हटाना होगा।
सुरक्षा व्यवस्था: घटना के बाद डीवीसी प्रबंधन ने छठ घाट पर होमगार्ड जवान, सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन की तैनाती कर दी है, लेकिन टकराव की स्थिति बनी हुई है।
मंगलवार को भारी विवाद की आशंका
एक ओर डीवीसी प्रबंधन भव्य उदघाटन समारोह की तैयारी में जुटा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी इस आयोजन को हर हाल में विफल करने की कमर कस ली है। ऐसे में 11 नवंबर के उदघाटन को लेकर गतिरोध बना हुआ है और भारी विवाद उत्पन्न होने की आशंका है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

