जागरूकता फैलाने के लिए काजोड़ा ग्राम पंचायत में तृणमूल यूथ टीम ने बांटा साबुन और सैनिटाइजर
यूथ टीम वर्क के तरफ से अंडाल के काजोड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत क्षातिमताला काजोड़ा बाज़ार में लगभग दो सौ परिवारों के बीच साबुन, हैण्डवास और सेनीटाइजर बाँटा गया ।
इस मौके पर यूथ टीम वर्क के तरफ से तृणमूल के अंडाल ब्लॉक के नेता प्रदीप पोद्दार ने लोगों को समझाया और कहा गया की बिना कारण घर से न निकलें जहाँ-तहाँ भीड़ न लगायें, घर पर ही रहें और सामाजिक दूरी बनायें रखें जिससे कोरोना से लड़ा जा सके लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हाथ को बार-बार धोते रहने का आवहान किया गया ।
आगे उन्होंने कहा कि हमलोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिशा निर्देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकजुट होकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
इस मौके पर अंडाल ब्लॉक के महिला तृणमूल कॉंग्रेस के सभापति सुजाता बसु सरकार,यूथ टीम वर्क के अंडाल संयोजक शेख राजेश, सम्पद गोप, शेख समिरुल, काजोड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान अजीत रुईदास व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View