सोहराब अली के नेतृत्व में रानीगंज में तृणमूल की बैठक
रानीगंज टीएमसी संगठन के चेयरमैन सोहराब अली के नेतृत्व में मांझी भवन में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें संगठन को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की गई. श्री अली ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रत्येक क्षेत्र में विकास का चौतरफा कार्य कर रही हैं . उनके द्वारा कई योजनाएं शुरु की गई है जिससे लोगों को इसका लाभ मिले. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने अपने क्षेत्र के जिन लोगों को अभी तक योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हें यह सुविधा प्रदान की जाए ताकि आम जनता भी हमारे साथ जुड़े . उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में हमें एकजुट होकर सभी पंचायत क्षेत्रों में टीएमसी का परचम लहराना है. इस मौके पर टीएमसी नेत्री हिना खातून ने कहा कि सोहराब अली के नेतृत्व में रानीगंज के सभी टीएमसी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे एवं आम जनता को भी अपने साथ जुड़ेंगे. इस मौके पर युवा टीएमसी नेता खुर्शीद आलम वकील सिंह गुड्डू सिंह ने कहा कि सोहराब अली के नेतृत्व में रानीगंज के सभी टीएमसी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने में विशेष योगदान देंगे

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View