तृणमूल कर्मी सभा में नये लोगों को जोडने की घोषणा
दुर्गापुर -गुरुवार को दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित सिद्धू कानू स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहाँ अनुमंडल के पंचायत, ब्लॉक एवं निगम के पार्षद के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन के पहले अतिथियों द्वारा गीतांजलि फाउंडेशन संस्था कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य तौर से जिला अध्यक्ष वी शिवदासन दासु, आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर विधानसभा के विधायक जितेंद्र तिवारी, दुर्गापुर पश्चिम के विधायक विश्वनाथ पडियाल, जिला सभापति विश्वनाथ बाउरी, गलसी के विधायक आलोक मांझी, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती सहित महिला, युवा ,छात्र संगठनों के सदस्य ने हिस्सा लिया। सम्मेलन के दौरान लोकसभा चुनाव के पहले संगठन को मजबूती प्रदान करने से साथ-साथ ब्लॉक स्तर, पंचायत समिति, वार्ड अध्यक्ष के पद में फेर बदल किए जाने की पहल शुरू की गयी । 10 से 15 दिनों के भीतर इन पदो पर नये लोगों को जोडने की घोषणा की गयी। जिलाध्यक्ष वी शिवदासन दासु ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ साफ सुथरा कार्य के लिए कुछ ठोस कदम उठाना जरूरी हो गया है। दल के कर्मियों से शिकायत मिलती है कि ग्राम पंचायत समिति, ब्लॉक अध्यक्ष अथवा निगम के अधीन वार्ड अध्यक्ष सही ढग से काम नहीं कर रहे हैं। पार्टी इस दिशा में सुधार करने के लिए गंभीर हैं ,निगम एवं पंचायत चुनाव के बाद नव निर्वाचित प्रतिनिधियों, निगम के प्रतिनिधियों के साथ पहले भी कई बैठक की गई थी। फिर भी कुछ खामियाँ रह गई थी। जिसे दूर करने के लिए सम्मेलन का आयोजन में किया गया है। पंचायत समिति, गलसी एवं दुर्गापुर के 7 ब्लॉको के अध्यक्ष के सहयोग के लिए दो-दो कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी,अंडाल,

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

