पेट्रोल डीजल गैस के मूल्य वृद्धि के प्रतिवाद में युवा तृणमूल कांग्रेस की रैली
दुर्गापुर -सिटी सेंटर के गांधी मैदान से युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक विशाल रैली निकाली गई. केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति के साथ पेट्रोल डीजल और गैस में मूल्य वृद्धि के प्रतिवाद में यह रैली गांधी मैदान से होकर जंक्शन मॉल, सुहटो, सिटी सेंटर बस स्टैंड आदि होते हुए चतुरंग मैदान में जाकर समाप्त हुई. इस मौके पर उपस्थित जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष वी. शिवदास दासु कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी एमआईसी अमिताभ बनर्जी बबीता दास एमआईसी धर्मेंद्र राखी तिवारी राजू सिंह एमआईसी पवित्र चटर्जी पूर्व पार्षद पल्लव बनर्जी वैशाखी बनर्जी सहित सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ता महिला और पुरुष इस रैली में शामिल हुए ।भीक्षशिव दासन दासु ने बताया कि कि केंद्र में बैठी सरकार भारतवर्ष के लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाया था और कहा था कि आप मुझे वोट दें मैं अच्छे दिन दिखलाऊँगा मगर 4 सालों में ना ही अच्छे दिन देखने को मिले ना ही भ्रष्टाचार खत्म हुआ और ना ही विदेशों से काला धन वापस आए देशभर में पेट्रोल गैस और डीजल की मूल्य वृद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है मोदी सरकार चुपचाप बैठे देख रही है गरीब वर्ग के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं भाजपा सरकार भारतवर्ष के कोने-कोने में सांप्रदायिकता का दंगा लगा रही है हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ाने का भाजपा सरकार प्रयास कर रही देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

